मटौर-शिमला फोरलेन के काम से पुराने रास्ते बंद, लोग तंग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 03:46 PM (IST)
नादौन (जैन) : मटौर-ज्वालाजी-नादौन-शिमला फोरलेन निर्माण के दौरान बरती जा रही कथित लापरवाही की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों और गांव के पुराने रास्ते बंद हो रहे हैं। इससे लोगों को अपने घरों में आने-जाने के लिए वाहनों द्वारा तो दूर पैदल आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यही नहीं सिंचाई एवं पेयजल विभाग की पाइपलाइनों को फोरलेन के निर्माण के दौरान उखाड़ दिया गया है, जिस वजह से लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नादौन के सुरेन्द्र कुमार ने इस बारे में एसडीएम नादौन राकेश शर्मा को शिकायत की है, जिसमें फोरलेन की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने का आग्रह किया है।
शिकायत पत्र में कहा है कि नादौन और जलाड़ी का सरकारी रास्ता 3 महीनों से बाधित है। बड़े-बड़े मिट्टी के ढेर रास्ते में लगा दिए हैं। फोरलेन के किनारे करीब 6 फीट की ऊंची-ऊंची दीवारें लगाई जा रही हैं, जिससे पुराना सरकारी रास्ता (एनएच-88) भी बंद हो गया है। पानी की पाइपें जो उखाड़ी जा रही हैं, उन्हें कई-कई दिनों तक लगाया नहीं जा रहा है।
उन्होंने सरकार व विभाग से आग्रह किया है कि नैशनल हाईवे वालों को फोरलेन या टू लाइन जो भी बनाना है, एक बार ही बनाएं, ताकि जनता को बार-बार परेशानी न हो। एसडीएम राकेश शर्मा ने कहा कि इस बारे में शिकायत आई है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों को मौके पर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनने व समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।