हमीरपुर के इन क्षेत्रों में 2 को बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 10:11 AM (IST)

 

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लाइनों की आवश्यक मरम्मत, पेड़ों की काट-छांट तथा विद्युत स्टेशन अणु में लाइनों के मरम्मत कार्य के चलते 2 फरवरी को हमीरपुर शहर और इसके आस-पास के कई क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। 

विद्युत उपमंडल-2 के सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि इस दौरान अणु कलां, पूल्ड कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, प्रताप नगर, बराड़ बल्ह, पुलिस स्टेशन, हीरानगर, कृष्णानगर, केंद्रीय विद्यालय, गंदा नौण, घरियाना मुसंदा, पक्का भरो, श्यामनगर, गोपालनगर, नडियाणा, झनियारा और इसके आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता ने बताया कि अगर 2 फरवरी को मौसम खराब रहा तो अणु विद्युत सब स्टेशन की लाइनों की मरम्मत 8 फरवरी को और हमीरपुर शहर की लाइनों की मरम्मत 9 फरवरी को होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News