हाईकोर्ट ने बदले उच्च एवं अधीनस्थ सेवा अधिकारी, जानिए कौन-कहां भेजा

Tuesday, Nov 27, 2018 - 11:06 PM (IST)

शिमला: प्रदेश उच्च न्यायालय ने उच्च एवं अधीनस्थ सेवा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। अधिसूचना के मुताबिक जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.सी. कैंथला को सिरमौर से स्थानांतरित कर जिला उपभोक्ता फोरम शिमला में अध्यक्ष के पद पर लगाया गया है। जिला फोरम अध्यक्ष राजन गुप्ता को जिला उपभोक्ता फोरम मंडी से स्थानांतरित कर जिला फोरम ऊना में भेजा गया है। जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष ऊना देवेंद्र कुमार को तबदील कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नाहन में लगाया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश घुमारवीं विकास भारद्वाज को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत करते हुए उन्हें हाईकोर्ट में बतौर रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

जिला उपभोक्ता फोरम मंडी के अध्यक्ष होंगे भुवनेश अवस्थी

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर भुवनेश अवस्थी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदोन्नत करते हुए जिला उपभोक्ता फोरम मंडी में अध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्पणा शर्मा को एडहॉक से बतौर ओफ्फिशटिंग कर शिमला में ही रखा गया है। अतिरिक्त सचिव लॉ. अनुजा सूद को पदोन्नत कर अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश किन्नौर रामपुर में तैनात किया गया है। नरेश कुमार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुल्लू को पदोन्नत कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदोन्नत कर घुमारवीं में तैनात किया गया है।

जे.एम.आई.सी. अशोक शर्मा को जोगिंद्रनगर में तैनात किया

कांता वर्मा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाहौल-स्पीति को कुल्लू में इसी पद पर तैनात किया गया है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविंद कुमार को मंडी से स्थानांतरित करने के पश्चात लाहौल-स्पीति, कुल्लू में लगाया गया है। जे.एम.आई.सी. असलम वेग को पांवटा साहिब पदोन्नति के साथ स्थानांतरित कर जिला विधि सेवा प्राधिकरण मंडी में सचिव के पद पर लगाया गया है। जे.एम.आई.सी. नेहा शर्मा को पदोन्नति के साथ जोगिंद्रनगर से स्थानांतरित करने के पश्चात अतिरिक्त सचिव लॉ. के पद पर सरकार के समक्ष तैनात किया गया है। जे.एम.आई.सी. अशोक शर्मा को मंडी से स्थानांतरित करने के पश्चात जोगिंद्रनगर में तैनात किया गया है।

Vijay

Related News

Himachal: सरकार ने 4 तहसीलदार और 19 नायब तहसीलदार किए इधर से उधर, जानें किसे कहां भेजा

Himachal: हाईकोर्ट ने अभिषेक मनु सिंघवी की चुनाव याचिका को खारिज करने से किया इंकार

Himachal: न्यायाधीश जीएस संधवालिया होंगे प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Bilaspur: दधोल के सुघोष शर्मा फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर देंगे सेवाएं

Chamba में 4 नए बीएमओ की नियुक्ति, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी गति

Mandi: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ कारोबारी, शातिरों ने व्हाट्सएप पर भेजा था ये लिंक

Himachal: शैक्षणिक मध्य सत्र में अब शिक्षकों के नहीं होंगे तबादले, हाईकोर्ट ने दिए आदेश

Solan: दंपति से मारपीट व प्रताड़ित करने के मामले में जांच अधिकारी और एएसआई गिरफ्तार

Himachal: सरप्लस मिड-डे मील कर्मियों की सेवाएं नहीं होंगी समाप्त, समीपवर्ती स्कूलों में किया जाएगा समायोजित

Shimla: पुलिस कांस्टेबल के 1256 पदों को लोक सेवा आयोग जल्द करेगा विज्ञापित