Mandi: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ कारोबारी, शातिरों ने व्हाट्सएप पर भेजा था ये लिंक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 12:51 PM (IST)
मंडी: मंडी शहर में एक व्हाट्सएप स्कैम की घटना सामने आई है। भूतनाथ बाजार स्थित हैप्पी हैंडलूम के मालिक हितेश वैद्य को शातिरों ने एक अनधिकृत लिंक भेजकर उनके बैंक अकाऊंट से 48,200 रुपए की रकम उड़ा ली। हितेश वैद्य ने इस घटना की शिकायत साइबर थाना मंडी में की है।
हैंडलूम कारोबारी हितेश वैद्य ने बताया कि उसे व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से एक लिंक प्राप्त हुआ, जिसमें ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने का संदेश था। उसने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके अकाऊंट से रकम गायब हो गई।
साइबर क्राइम विंग के मंडी में तैनात एएसपी मनमोहन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आम जनता को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here