हाईकोर्ट में विभिन्न पदों के लिए मेन व स्क्रीनिंग टैस्ट का शैड्यूल जारी
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 08:12 PM (IST)
 
            
            शिमला (संतोष): प्रदेश उच्च न्यायालय ने स्क्रीनिंग, स्टैनोग्राफी, टाइपिंग व लिखित परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। क्लर्क जिला न्यायपालिका और प्रक्रिया सर्वर जिला न्यायपालिका के पद के लिए लिखित परीक्षा/मुख्य परीक्षा 7 अप्रैल को क्रमश: 10 बजे (सुबह) और दोपहर 2 बजे (शाम) एचपीयू में आयोजित होगी। कनिष्ठ कार्यालय सहायक जेओए (आईटी) जिला न्यायपालिका और प्रोटोकॉल अधिकारी जिला न्यायपालिका के पद के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट 8 अप्रैल को 10 बजे (सुबह) और दोपहर 2 बजे (शाम) न्यायिक न्यायालय परिसर चक्कर शिमला में आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है।
स्टैनोग्राफर ग्रेड-3 जिला न्यायपालिका के पद के लिए स्टैनोग्राफी और टाइपिंग टैस्ट (अंग्रेजी और हिंदी) का 14 और 15 अप्रैल को 10 बजे (सुबह) एमएसी इंस्टीच्यूट पंथाघाटी शिमला में 2 बैचों में आयोजित किया जाएगा। लिपिक जिला न्यायपालिका के पद के लिए टंकण यानी टाइपिंग परीक्षा (अंग्रेजी और हिंदी) में 14 और 15 अप्रैल को 3 बजे (शाम) एमएसी संस्थान पंथाघाटी शिमला में 2 बैचों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को केवल उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एसएमएस अलर्ट और ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह उच्च न्यायालय की वैबसाइट पर अपलोड किए गए निर्देशों आदि का अध्ययन कर लें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                            