Chamba: भरमौर में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टैस्ट रद्द, एडीएम बाेले-जल्द जारी हाेगी नई तारीख
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 03:58 PM (IST)
भरमौर (उत्तम): चम्बा जिले के उपमंडल भरमौर में वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसैंस आवेदकों के लिए एक जरूरी खबर है। आरएलए भरमौर के तहत 30 दिसम्बर को निर्धारित वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टैस्ट को रद्द कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर केशव राम कोली ने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते 30 दिसम्बर को होने वाली इस प्रक्रिया को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदकों की सुविधा के लिए पासिंग और टैस्ट की अगली तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी, जिसकी सूचना लोगों को समय रहते दे दी जाएगी। प्रशासन ने अपील की है कि आवेदक नई तारीखों की घोषणा का इंतजार करें।

