Himachal: ऊना के 'लाल' का विदेश में कमाल, कनाडा जेल पुलिस भर्ती के सभी टैस्टाें में किया टाॅप
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 03:25 PM (IST)
टाहलीवाल (गौतम): हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी काबिलियत का लाेहा विदेशाें में मनवा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल निवासी बलविंदर सिंह ने कनाडा की जेल पुलिस भर्ती में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने क्षेत्र का बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बलविंदर सिंह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता गुरभाग सिंह हिमाचल प्रदेश फायर सर्विस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि माता आशा देवी एक गृहिणी हैं। बलविंदर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद पालकवाह के एक निजी स्कूल से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की। इसके उपरांत, उच्च शिक्षा और बेहतर भविष्य के सपनों को लेकर वह वर्ष 2021 में कनाडा चले गए थे।
कनाडा पहुंचकर बलविंदर ने ओकाना कॉलेज से 3 साल तक पढ़ाई की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जेल पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने सभी टैस्टों में अव्वल प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जिसके बाद उन्हें कनाडा जेल पुलिस में नियुक्त किया गया है। बलविंदर सिंह ने 16 दिसम्बर को कनाडा में जेल पुलिस के रूप में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। बलविंदर ने अपनी इस शानदार उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और अपने अभिभावकों के आशीर्वाद को दिया है।
बलविंदर की इस उपलब्धि पर टाहलीवाल और हरोली क्षेत्र में खुशी का माहौल है। नगर पंचायत टाहलीवाल के चेयरमैन प्रकाश चंद, हरोली ब्लॉक इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल, महासचिव रोहित वर्मा, पूर्व प्रधान राजवीर कौर, नगर पंचायत टाहलीवाल के उपप्रधान गुरनाम सिंह, पूर्व प्रधान राजकुमार, पूर्व उपाध्यक्ष रामकुमारी, हरदियाल सिंह बग्गा, किशन राणा, संजीव कुमार भुला और प्रेम सिंह ने बलविंदर और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। सभी ने बलविंदर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

