BJP में नए अध्यक्ष की ताजपोशी से पहले सियासी घमासान, कांगड़ा में गुप्त बैठक का हाईकमान ने लिया संज्ञान

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 08:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से डॉ. राजीव बिंदल के इस्तीफा देने के बाद पार्टी के भीतर सियासी घमासान शुरू हो गया है। नए अध्यक्ष की ताजपोशी से पहले कांगड़ा में हुई गुप्त बैठक ने पार्टी आलाकमान को नए सिरे से रणनीति बनाने के लिए बाध्य कर दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार कांगड़ा में हुई गुप्त बैठक की शिकायत दूसरे पक्ष की तरफ से हाईकमान को पहुंचा दी गई है, जिसके बाद वहां से रिपोर्ट तलब की गई है। इसके आधार पर आगामी दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बार निचले हिमाचल से प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठी है। इसमें मुख्य रूप से कांगड़ा जिला को अध्यक्ष पद देने की मांग की गई है ताकि सियासी संतुलन भी बना रहे।

आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनेगा अध्यक्ष

पार्टी सूत्रों के अनुसार नए अध्यक्ष की ताजपोशी आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर की जाएगी। इसके तहत ऐसे नेता को आलाकमान कुर्सी पर बिठाना चाहता है जो सबको साथ लेकर चल सके तथा पार्टी की सत्ता में वापसी भी कर सके। इसके लिए ऐसे कुछ नामों पर विचार चल रहा है ताकि विपक्ष को भी मात दी जा सके। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जगत प्रकाश नड्डा के होने के कारण प्रदेशाध्यक्ष पद की ताजपोशी में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव जीतने और हारने में प्रदेश नेतृत्व के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की नेतृत्व क्षमता की भी परख होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News