शाहपुर में पुलिस कर्मचारी के बेटे की कार से चिट्टा बरामद
punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 10:06 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत पुलिस ने एक गाड़ी से तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों में एक युवक के पिता जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित पुलिस कार्यालय में ही तैनात हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात नारकोटिक्स सैल कांगड़ा ने शाहपुर में गाड़ी (एचपी 06ए-1098) से 5.93 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में गाड़ी चालक किरण कुमार (31) निवासी धर्मशाला और एक अन्य युवक गौरव कुमार (31) निवासी शामनगर तहसील धर्मशाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किरण कुमार के खिलाफ पहले भी मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अब जांच की जा रही है कि आरोपियों द्वारा यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था। इसको लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उधर, पुलिस थाना शाहपुर के एसएचओ त्रिलोचन सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात को पुलिस की टीम ने एक कार की तलाशी ली थी। इस दौरान कार में सवार धर्मशाला के 2 युवकों से 5.93 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here