Sirmaur: नाहन शहर के समीप पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 01:03 PM (IST)
नाहन (आशु): जिला मुख्यालय नाहन शहर के समीप तक जंगली हाथी पहुंच चुके हैं। अचानक गांव में घुसे हाथियों को देख ग्रामीण दहशत में आ गए। हाथियों की चहलकदमी ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद की है। दरअसल काफी समय से उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से हाथी हिमाचल की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। पहले ये पांवटा साहिब घाटी तक ही सीमित थे, लेकिन पिछले 2 वर्षों से ये नाहन वन मंडल के अधीन इलाकों में भी पहुंच रहे हैं। हाथी लगातार अपनी चहलकदमी का दायरा बढ़ा रहे हैं।
इसी बीच ताजा घटनाक्रम में बड़ी बात यह सामने आई है कि जंगली हाथी नाहन से करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर विक्रमबाग पंचायत के बेला गांव तक आ पहुंचे हैं। यहां जंगली हाथियों की चहलकदमी हुई है। मौके पर 2 बड़े हाथी और एक छोटा हाथी कैमरे में कैद हुए हैं। माना जा रहा है कि ये नर और मादा हाथी के साथ उनका एक बच्चा है। इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बेला गांव के पवन कुमार शर्मा और रोहित ने बताया कि जंगली हाथियों ने उनके खेतों में दबिश दी और उनके बगीचे में नुक्सान पहुंचाने में लगने ही वाले थे कि ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें कड़ी मशक्कत कर मौके से भगाया, जिसके बाद वे जंगल की तरफ निकल गए। इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है। उधर, वन विभाग नाहन वन मंडल ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
बता दें कि एक लंबे अरसे से हाथी पहले पांवटा साहिब घाटी और अब लगभग 2 वर्षों से नाहन वन मंडल में अक्सर खेत खलिहानों को नुक्सान पहुंचाते आ रहे हैं, लेकिन बड़ी बात यह है कि पिछले 2 वर्षों में हाथी एक महिला सहित 2 लोगों को मौत के घाट भी उतार चुके हैं। इनमें एक घटना नाहन की कोलर रेंज और दूसरी पांवटा साहिब की माजरा रेंज में सामने आई थी। हालांकि वन विभाग सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here