धार्मिक स्थल चूड़धार चोटी पर हैलीपैड बनकर तैयार, हैलीकॉप्टर की लैंडिंग का ट्रायल सफल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 06:24 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): जिला शिमला व सिरमौर की ऊंची चोटी चूड़धार पर हैलीपैड बनकर तैयार हो गया है। बुधवार को यहां पर हैलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग की गई तथा यहां से हैलीकॉप्टर उड़ाने का ट्रायल सफल रहा, ऐसे में चूड़धार जो एक धार्मिक स्थल भी है को गर्मियों से नियमित उड़ानें शुरू होंगी। इससे जिला शिमला के पिछड़े क्षेत्र चौपाल में पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा। बुधवार को शिमला के संजौली स्थित हैलीपोर्ट से हैलीकॉप्टर ने चूड़धार के लिए उड़ान भरी। शिमला से उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अगुवाई में हैलीकॉप्टर की लैंडिंग व उड़ान भरने का ट्रायल किया गया। इस मौके पर चौपाल के एसडीएम नारायण चौहान, कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त तथा अन्य अधिकारियों ने हैलीपैड का निरीक्षण किया तथा वहां पर सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को गर्मियों के सीजन से पहले वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष बीएम नान्टा ने बताया कि शिरगुल महाराज ने चूड़धार को हवाई उड़ान की इजाजत दे दी थी और आज का ट्रायल सफल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे चूड़धार में सैलानियों की आमद बढ़ेगी।
एफसीए के लंबित मामलों को प्राथमिकता पर निपटाएं अधिकारी
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने अधिकारियों को वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत लंबित मामलों को जल्द निपटाने को कहा। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में एफसीए के लंबित मामलों को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें उन्होंने तहसील भवन कुपवी, बस स्टैंड नेरवा, चूड़धार हैलीपैड, सीए स्टोर बाघी जैसे मामलों पर विस्तृत चर्चा की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि विकासात्मक कार्यों को गति मिल सके और विकास के लाभ धरातल पर पहुंच सके। उन्होंने लुहरी प्रोजैक्ट चरण 2, बस स्टैंड तकलेच व ननखड़ी, जल शक्ति एवं लोक निर्माण विभाग के विकासात्मक कार्यों पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनके संशय दूर किए। बैठक में वन, जल शक्ति, लोक निर्माण, परिवहन व पर्यटन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्या बोले डीसी शिमला
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि चूड़धार के लिए बुधवार को शिमला से हैलीकॉप्टर से उड़ान भरी। यह ट्रायल सफल रहा है तथा प्रशासन गर्मियों में नियमित उड़ानें शुरू करने के लिए तैयारियां कर रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here