Kullu: मौसम ने बदली करवट, रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में हिमपात

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 08:17 PM (IST)

मनाली (सोनू): पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहौल घाटी में शुक्रवार सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद घाटी में बादल छा गए। मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग सहित लाहौल के दारचा व ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए। शाम को रोहतांग दर्रे सहित धुंधी, मकरवेद, शिकरवेद, सैवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट, फ्रैंडशिप पीक, रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजुम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे। दूसरी ओर हल्के हिमपात के बीच शिंकुला दर्रे में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही, जबकि रोहतांग, कुंजुम व बारालाचा दर्रे की बहाली का कार्य जारी है।

पर्यटन नगरी मनाली में तेज हवाओं से बागवानों की चिंता बढ़ गई है। घाटी के बागवान चुनी लाल व जगदीश ने बताया कि सेब की फ्लावरिंग के दौरान बारिश से चिंता बढ़ गई है कि इससे सेब की सैटिंग पर असर पड़ सकता है और फसल को नुक्सान हो सकता है। दारचा चैक पोस्ट के इंचार्ज मेघ सिंह ने बताया कि शाम होते ही दर्रों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। शनिवार को शिंकुला दर्रे व दीपकताल में वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News