पर्यटकों से गुलजार रहे शिमला के पर्यटन स्थल, मिल रही गर्मी से राहत

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 10:07 AM (IST)

शिमला, (अभिषेक): पहाड़ों की रानी शिमला में रविवार को भी देश-विदेश से आए पर्यटकों से पर्यटन स्थल गुलजार रहे। राजधानी में इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक शिमला की ओर रुख कर रहे हैं। रिज मैदान सहित माल रोड के अलावा जाखू, कुफरी व आसपास के पर्यटन स्थलों की पर्यटकों ने सैर की। अवकाश होने के चलते स्थानीय लोगों ने भी घूमने का लुत्फ उठाया।

बीते दिनों में काफी संख्या में पर्यटकों ने शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों की ओर रुख किया है। पिछले वीकेंड की तुलना में इस बार पर्यटकों की आवाजाही शिमला व आसपास अधिक देखने को मिली। इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। सूचना है कि विभिन्न पर्यटन व होटल इकाइयों में ऑक्यूपेंसी 60 प्रतिशत से अधिक रही है।

सुबह के समय अच्छी धूप खिलने के बाद रविवार को दोपहर के समय हुई बारिश के बाद शिमला व आसपास के स्थानों में एक बार फिर ठंडक महसूस होने लगी है। इन दिनों मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ती जा रही है तो वहीं शिमला व आसपास के क्षेत्रों में मौसम घूमने के लिए बेहद अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में मैदानों में बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए शिमला पहुंच रहे पर्यटकों को गर्मी से राहत मिल रही है। इस बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से कार्ट रोड व माल रोड को जोड़ने वाली लिफ्ट का प्रयोग बढ़ गया है और काफी संख्या में पर्यटक इस लिफ्ट का प्रयोग माल रोड व कार्ट रोड की ओर जाने के लिए कर रहे हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News