मुद्रिका हैली टैक्सी के लिए लीज पर हैलीकॉप्टर लेगा पर्यटन विभाग

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 12:02 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुद्रिका हैली टैक्सी सेवा के लिए पर्यटन विभाग लीज पर अपना हैलीकॉप्टर लेने पर विचार कर रहा है। इसके तहत शिमला-धर्मशाला और चम्बा के बीच मुद्रिका हैली टैक्सी सेवा को शुरू करने की योजना है। पर्यटन विभाग ने इस सेवा से होने वाले घाटे से उभरने के लिए वित्त विभाग से 2.5 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट की मांग भी की है। उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग ने चंडीगढ़-शिमला के बीच करीब 4 माह पहले हैली टैक्सी सेवा शुरू की थी। इसको लेकर सैलानियों के रुझान को देखते हुए सरकार ने मुद्रिका हैली टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है, जिसमें 6 सीटों वाले हैलीकॉप्टर लीज पर लेने की विभाग की योजना है। 

इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है। इस हैलीकॉप्टर सेवा पर प्रतिघंटा करीब 1 लाख रुपए खर्च होने की संभावना है। यदि 80 फीसदी ऑक्यूपैंसी भी रहती है, तो उस स्थिति में हर माह लाखों का नुक्सान होगा। इसी घाटे की भरपाई के लिए पर्यटन विभाग ने वित्त विभाग से घाटे की भरपाई के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की मांग की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन राम सुभग सिंह ने बताया कि बजट मिलने की स्थिति में मुद्रिका हैली टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग से अतिरिक्त 2.5 करोड़ रुपए का बजट मांगा जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News