कुमारसैन में भारी बारिश से तबाही, मकान गिरा...घरों व दुकानों में भरा मलबा
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 07:23 PM (IST)

कुमारसैन (सोनी): शिमला जिला के उपमंडल मुख्यालय कुमारसैन में शनिवार तड़के हुई भयंकर बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया, जबकि कुमारसैन बाजार में दुकानों में पानी व मलबा भर गया। बारिश होने से कुमारसैन के मुख्य नालों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिस कारण कई घरों में बारिश का पानी व गाद भर गई। कुमारसैन पंचायत के डमाड़ी गांव में एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन से कई मकान खतरे की जद्द में आ गए। कुमारसैन के निकट जोगशा में बबलू पुत्र हेतराम का बगीचा भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिस कारण अब उसके मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन द्वारा उपमंडल कुमारसैन में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों को एहतियातन खाली करवा दिया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार कुमारसैन रमेश सिंह राणा व संबंधित पटवारी व अन्य अधिकारियों ने भी बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया व प्रभावित लोगों को फौरी राहत राशि व तिरपाल प्रदान किए।
किसानों-बागवानों के 1500 सेब के पौधे तबाह
इसके अतिरिक्त कुमारसैन की विभिन्न पंचायतों में किसानों-बागवानों के करीब 1500 सेब के पौधों भी बारिश से नुक्सान पहुंचा है। जिला परिषद सदस्य उज्ज्वलसेन मेहता, कुमारसैन पंचायत की प्रधान मिनाक्षी गौतम, उपप्रधान कृष्ण लाल, पूर्व प्रधान प्रवीण वर्मा व जार पंचायत की पूर्व प्रधान लक्की निर्मोही ने भी मौके पर जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की व हरसंभव मदद प्रदान करने की बात कही। एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन ने बताया कि उपमंडल कुमारसैन के विभिन्न स्थानों में भारी बारिश से शनिवार को 3 मकान गिरे, जबकि 31 मकानों को नुक्सान पहुंचा है व खतरे के जद में आए मकानों को एहतियातन खाली करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे उपमंडल में करीब 1500 सेब के पौधे क्षतिग्रस्त हुए हैं।
केहर सिंह खाची ने कुमारसैन और कोटगढ़ में लिया नुक्सान का जायजा
हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने लगातार भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए कुमारसैन और कोटगढ़ क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ मंडल प्रबंधक (मुख्यालय), मंडल प्रबंधक एफडब्ल्यूडी शिमला, डीएफओ कोटगढ़ और उपाध्यक्ष के निजी कर्मचारी भी थे। उन्होंने मौके पर ही वन विभाग और वन निगम के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के जीवन और संपत्ति के लिए खतरा पैदा करने वाले पेड़ों को हटाने के साथ-साथ सड़कों से पेड़ों को हटाने के निर्देश दिए। वन निगम ने अधिकांश सड़कों से व पुलिस स्टेशन कुमारसैन की इमारत को खतरा पैदा करने वाले पेड़ों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हटा दिया है। वर्तमान स्थिति पर डीएफओ ठियोग के साथ भी चर्चा की गई और उन्हें सड़कों पर पेड़ उखड़ने की स्थिति में वाहनों के आवागमन के लिए सड़कें साफ करने के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए। उन्होंने बताया कि उपरोक्त रिपोर्ट मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को सौंप दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here