भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, मक्की की फसल हुई बर्बाद (Video)

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 02:53 PM (IST)

चम्बा: हिमाचल प्रदेश में अगर बारिश की बात की जाए तो कई इलाके ऐसे हैं जहां लोगों को बारिश के चलते घरों से बेघर होना पड़ा है। कई लोग बारिश से बहुत खुश हैं क्योंकि कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी, जिसके चलते वातावरण प्रदूषित हो गया था। चम्बा जिला की बात करें तो जिला में कई इलाके ऐसे हैं जहां पर लोग बारिश को तरस रहे थे परन्तु अगर मंजीर गांव की बात की जाए तो बीते कल यहां हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की मक्की फसल तबाह कर डाली है, जिससे स्थानीय लोगों को बहुत नुक्सान हुआ है। बता दें कि आजकल पहाड़ी इलाकों में सभी लोग मक्की की फसल लगाते हैं और उसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते है पंरतु बारिश से मक्की की फसल तबाह हो गई है, जिससे लोग काफी परेशान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News