स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं होगी पीपी कीटस की कमी, विभाग ने दिया 700 किट का ऑर्डर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 10:56 AM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : कोरोना संदिग्धों के उपचार के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को पीपी कीटस की कमी आड़े नहीं आएगी। एडीसी ऊना की पहल पर उद्योग विभाग द्वारा ऊना के एक उद्योग से पीपी कीटस तैयार करवाई जा रही है। उद्योग द्वारा सैंपल के तौर पर एक किट तैयार करवा सीएमओ ऊना को डैमो दिया गया।

जिसे सीएमओ ऊना ने सभी मानकों पर खरा पाने के बाद उद्योग को 700 किट बनाने का ऑर्डर भी दे दिया है। वहीं ऊना के उद्योग में तैयार की गई इन कीटों को एक से ज्यादा बार भी प्रयोग में लाया जा सकता है। देश में दिन प्रति दिन पांव पसार रहे कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य कर्मियों को संदिग्धों के उपचार के दौरान पेश आ रही पीपी किट की कमी अब ऊना जिला में नहीं रहेगी। विभाग ने अपने कर्मियों को बचाने के लिए उक्त कीट की व्यवस्था कर ली है। सीएमओ डाॅ. रमन शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कीट की व्यवस्था होने से अब वे पूरी तरह से कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News