स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल कोरोना पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 03:28 PM (IST)

शिमला (रेशमा कश्यप) : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उनका चालक कोरोना संक्रमित पाया गया था, उसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने संपर्क मेंआए सभी लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है। फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है व चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं।