Chamba: नकली मिठाइयां व खाद्य वस्तुएं बेचने वालों पर विभाग ने कसा शिकंजा, 150 किलो मिल्क पाऊडर और 1 क्विंटल पनीर किया नष्ट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:45 PM (IST)
चम्बा (काकू): फैस्टिवल सीजन में गुणवत्ताहीन खाद्य वस्तुएं और मिठाइयां बेचने वाले विक्रेताओं पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को विभागीय टीम ने खाद्य सुरक्षा विंग चम्बा के सहायक आयुक्त दीपक आनंद की अगुवाई में पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर सरू के समीप नाकाबंदी करके लगभग 250 किलोग्राम खाद्य वस्तुओं को नष्ट करवाया। इस विशेष अभियान के तहत अब तक विभाग ने विभिन्न स्थानों में दबिश देकर 35 सैंपल भी एकत्रित किए हैं। सभी सैंपल जांच के लिए विभागीय प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।
विभाग की इस कार्रवाई की भनक लगते ही खाद्य विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को सुबह विभाग की टीम पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर गश्त कर रही थी और पड़ोसी राज्य पंजाब से आने वाली खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता जांचने में जुटी हुई थी। इस दौरान विभागीय टीम ने सरू के समीप नाकाबंदी कर मालवाहक वाहनों की जांच की। वहीं संदेह के आधार पर पड़ोसी राज्य से आई परिवहन निगम की बसों को भी चैक किया।
इस दौरान टीम ने एक वाहन से मिठाई बनाने में उपयोग होने वाला 150 किलो स्किमड मिल्क पाऊडर और 1 क्विंटल पनीर बरामद किया। इन दोनों पर निर्माण और एक्सपायरी तिथि अंकित नहीं थी। इसके चलते दोनों खाद्य वस्तुओं को जब्त करके नष्ट कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विंग चम्बा के सहायक आयुक्त दीपक आनंद ने बताया कि मिलावटखोरों और गुणवत्ताहीन खाद्य वस्तुओं की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से विभाग ने विशेष अभियान चलाया है।
लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि फैस्टिवल सीजन में मिठाइयां व अन्य खाद्य वस्तुओं की मांग बढ़ जाती है। इसको देखते हुए कुछ विक्रेता अधिक मुनाफे के चक्कर में ग्राहकों को गुणवत्ताहीन वस्तुएं बेचकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, लेकिन विभाग ने इस बार ऐसे विक्रेताओं पर निगरानी बढ़ा दी है और खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अभियान चला रखा है।

