बड़ा भंगाल में कुदरत का कहर, बाढ़ में 4 पुल बहे...घाटी का संपर्क कांगड़ा जिला से कटा
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 09:18 PM (IST)

बैजनाथ (बावा): जिला कांगड़ा के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में भी प्रकृति ने कहर बरपाया है। देर सायं घाटी में 4 पुल बाढ़ बह गए हैं और बड़ा भंगाल पूरी तरह से कट चुका है। संचार सुविधा पूरी तरह से ठप्प पड़ी है। उदग व जालट पुल बह गए हैं। रावी नदी पर काली हनी और बड़ा भंगाल को जोड़ने वाले मुख्य रावी पुल भी बाढ़ में बह गया है। जालट पुल हनुमानगढ़ी की तरफ पड़ता है जबकि काली हनी पुल कुल्लू ट्रैकिंग रूट में पड़ता है। गांव के फाली गांव का चम्बा और कांगड़ा से संपर्क टूट चुका है। बड़ा भंगाल का एकमात्र प्राइमरी स्कूल और पशुपालन विभाग का सैंटर भी बाढ़ की चपेट में आ गया है।
पंचायत प्रधान मनसा राम भंगालिया ने बताया कि कि रावी नदी का यह खौफनाक मंजर गांव वालों ने अब तक कभी नहीं देखा था। गोविंद राम, संतराम, उज्र राम व बुद्धि चंद के मकान को खतरा पैदा हो गया है। उधर, जिलाधीश कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र के बारे में प्रशासन को अभी भी जानकारी मिली है। तुरंत एक्शन प्लान बनाकर गांव में यथास्थिति बनाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here