बिलासपुर में बारिश का कहर जारी, कई मकानों में आई दरारें, भूस्खलन से NH-105 बंद

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 10:53 PM (IST)

स्वारघाट/शाहतलाई (पवन/हिमल): शुक्रवार सुबह की बारिश एक बार फिर स्वारघाट क्षेत्र के लिए आफत की बारिश बन कर आई। इस भारी बारिश से कई मकानों में दरारें आने के साथ ही एनएच-105 नालागढ़-स्वारघाट चुरंगल तथा गुज्जरहट्टी के पास भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। प्रशासन ने भी वाहन चालकों को इस बाबत पंजैहरा-बघेरी वैकल्पिक सड़क मार्ग को प्रयोग करने की सलाह दी है। इससे पूर्व भी प्रशासन ने घनीरी गांव के पास हाईवे पर दरारें आने से इस सड़क मार्ग को पहले ही बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया था लेकिन अब सड़क पर आए इस भारी मलबे से सड़क मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद हो गया है।

बणी स्कूल क्षतिग्रस्त, भवन से सारा सामान निकाला
इसके साथ ही स्वारघाट के साथ लगते गुज्जरहट्टी और बणी स्कूलों की सुरक्षा दीवारें और आंगन ढहने के कारण भवनों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला गुज्जरहट्टी भवन के आगे की सुरक्षा दीवार और आंगन ढह गया है और स्कूल के भवन की नींव तक आंगन धंस गया है, जिससे भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला बणी में भी सुरक्षा दीवार और आंगन ढह गए हैं और स्कूल के भवन में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं, जिससे भवन कभी भी गिर सकता है। बणी स्कूल के भवन से सारा सामान निकालकर खाली किया जा रहा है। दोनों स्कूलों के भवन असुरक्षित होने के चलते स्कूलों में बच्चों को अवकाश करने के साथ ही उच्चाधिकारियों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है।

झंडूता विधानसभा क्षेत्र में भी नुक्सान
वहीं झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बारिश से कई स्थानों पर ग्रामीणों को नुक्सान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सोहन लाल निवासी गांव लधेड़ा ग्राम पंचायत बैहनाजट्टां का कच्चा रसोईघर गिर गया। प्रीतम गांव कोहिना ग्राम पंचायत डमली का पक्का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। राम पाल निवासी गांव कोहिना ग्राम पंचायत डमली का पक्का मवेशीखाना आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया। भालो देवी पत्नी मनशा राम गांव छत ग्राम पंचायत डमली का कच्चा मकान  पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त तथा कच्चा मवेशीखाना आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के मेहर सिंह गांव कोसरियां, जीवा नंद निवासी फुफली झलवाना, लेख राम गांव कडोह का मवेशीखाना, प्रेम चंद निवासी कोसरियां का कच्चा मकान, पाली राम निवासी पखर का कच्चा मवेशीखाना, ठाकरू राम निवासी पपलोआ का मवेशीखाना व भागो देवी निवासी धनी तहसील झंडूता का कच्चा रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News