19 मई को होने वाले मतदान में खलल डाल सकती है बारिश-बर्फबारी

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 09:46 AM (IST)

शिमला (राजेश): लोकसभा चुनाव की 19 मई को होने वाली मतदान प्रक्रिया में बारिश व बर्फबारी खलल डाल सकती है। मतदान के दिन प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। ऐसे में प्रदेश के मैदानी इलाकों के कुछेक क्षेत्रों में बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना है वहीं मध्यम पर्वतीय क्षेत्र के अनेक स्थानों में बारिश के साथ गर्जन और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ हिमपात होने की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार 20 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। 21 मई को भी प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। मौसम खराब रहने से मतदान प्रक्रिया में असर पड़ सकता है। वहीं प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। शिमला में न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री, सुंदरनगर 30.4, भुंतर 29.0, कल्पा 19.4, धर्मशाला 28.6, ऊना 35.7, नाहन 32.0, केलांग 17.3, पालमपुर 27.3, सोलन 28.0, मनाली 25.0, कांगड़ा 32.2, मनाली 31.4, बिलासपुर 34.8, हमीरपुर 34.2, चम्बा 31.0 और डल्हौजी का 17.3 डिग्री दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News