HPTSB: 19 मई को प्रदेश के 32 परीक्षा केंद्रों में होगी बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 04:10 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): रविवार को हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा पैट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 32 परीक्षा केंद्रों में होगी। पैट के लिए करीब 4929 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी। तकनीकी बोर्ड कार्यालय धर्मशाला से भी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी। पैट परीक्षा का समय 19 मई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। प्रवेश परीक्षा के उपरांत सीटों के आबंटन के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इसमें गणित के 50 प्रश्न, भौतिक विज्ञान के 50 प्रश्न, रसायन विज्ञान के 30 प्रश्न तथा अंग्रेजी के 20 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर का एक अंक काटा जाएगा।  सचिव तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला अशोक पाठक का कहना है कि रविवार को 32 परीक्षा केंद्रों में बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड की ओर से तैयारी कर ली गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News