Mandi: फोरलेन पर कार से चरस बरामद, साेलन के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 04:32 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने पुंघ में फोरलेन पर नाके के दौरान कार सवार 2 युवकों को 249 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। सुंदरनगर थाना के दल ने पुंघ फोरलेन पर शनिवार सुबह नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने मंडी की ओर से आई एक कार को जांच के लिए रोका और उन्हें कागज दिखाने को कहा, जिस पर वे टालमटोल करने लगे।
संदेह होने पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो चालक की सीट के पीछे पैकेट में रखी चरस बरामद हुई, जिसका वजन 249 ग्राम निकला। इस पर पुलिस ने कार सवार कार्तिक निवासी गांव मनलोग डाकघर दयोटी तहसील व जिला सोलन तथा रोहित निवासी वार्ड नंबर-12 वर्मा निवास दोभीघाट रोड तहसील व जिला सोलन को गिरफ्तार कर लिया, वहीं कार को भी कब्जे में ले लिया है। डीएसपी भारत भूषण ने सोलन निवासी कार सवार 2 युवकों से 249 ग्राम चरस बरामद करने की पुष्टि की है।

