इस बड़े उत्सव के लिए हुआ HP Police के हार्मनी ऑफ द पाइन्स बैंड का चयन, गोवा में करेगा परफॉर्म
punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 08:03 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल पुलिस का बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स गोवा में आयोजित हो रहे 54वें भारतीय अंतर्र्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देगा। यह देश का ऐसा पहला बैंड है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फैस्टिवल में प्रस्तुति देने के लिए चुना गया है। हिमाचल पुलिस का ऑर्केस्ट्रा बैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के समापन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देगा। इसी कड़ी में ऑर्केस्ट्रा बैंड के सदस्य इंस्पैक्टर विजय कुमार की अगुवाई में आगामी 26 नवम्बर को गोवा के लिए रवाना होंगे।
इंस्पैक्टर विजय कुमार ने बताया कि बैंड का नया गाना तिरंगा जोकि लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के बैनर तले मुंबई में रिकाॅर्ड हुआ है, उसे भी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फैस्टिवल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि यह गाना केवल्य शाह ने लिखा है तथा गुरु शर्मा द्वारा इसे कंपोज किया गया है। इस गाने के निर्देशक राजीव जम्वाल है जोकि प्रदेश के पालमपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है कि हार्मनी ऑफ द पाइन्स को इंटरनैशनल फिल्म फैस्टिवल में प्रस्तुति देने के लिए चुना गया है। 9 दिनों तक चलने वाले इंटरनैशनल फिल्म फैस्टिवल का समापन आगामी 28 नवम्बर को होगा। इस महोत्सव में देश विदेश की 270 फिल्में दिखाई जाएंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here