हमीरपुर को जल्द मिलेगी रेल की सौगात : अनुराग
punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 07:18 PM (IST)

भोरंज (रवि): केन्द्रीय सूचना प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हमीरपुर-ऊना रेल लाइन के लिए प्रदेश सरकार 25 प्रतिशत खर्च उठाने को तैयार हो गई है। जल्द ही हमीरपुर को रेल की सौगात मिल जाएगी। इसमें केंद्र 75 प्रतिशत का खर्च उठाएगी। इसके अलावा 1200 करोड़ रूपए की लागत से हमीरपुर से टौणी देवी-अवाह देवी सड़क को डबललेन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गई हैं और जल्द ही इसका भवन तैयार किया जाएगा। हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कंज्याण में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह में उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए बिलासपुर जिला में एम्स, ऊना में पीजीआई सैटेलाईट सैंटर और हमीरपुर में मैडिकल कालेज बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि धौलासिद्ध प्रोजैक्ट का कार्य भी शुरू दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here