Hamirpur: तकनीकी विश्वविद्यालय में MBA व M.Sc.की काऊसलिंग

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 06:01 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 28 जुलाई को एमबीए पर्यटन, एम.एससी. भौतिक विज्ञान, एमए एम.एससी. योग व पर्यावरण विज्ञान की पहले चरण की काऊंसलिंग होगी। उपरोक्त विषयों में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग एक दिन ही तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में होगी व उपरोक्त विषयों में पहले चरण की काऊंसलिंग में खाली सीटें 31 जुलाई को स्पॉट राऊंड काऊंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। वहीं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में रविवार को जेईई मेन के आधार पर बीटैक (डायरैक्ट एंट्री) वाले अभ्यर्थियों की पहले चरण की काऊंसलिंग शुरू हुई।

पहले दिन ओबीसी और एससी मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी की काऊंसलिंग में 154 अभ्यर्थियों को सीटें आबंटित की गई। इस अवसर पर बीटैक काऊंसलिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो. राजीव खंडूजा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को सीटें आबंटित की गई हैं, उन्हें 31 जुलाई तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को एसटी मुख्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस सहित अन्य श्रेणी की काऊंसलिंग होगी, जबकि 29 जुलाई को सामान्य वर्ग, बेटी है अनमोल व ऑल इंडिया कोटा वाले अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News