Hamirpur: चरस बरामदगी का आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 06:39 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): सदर थाना पुलिस द्वारा बुधवार सुबह अमरोह चौक के पास चरस बरामदगी पर एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किए युवक को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में गिरफ्तार युवक कार्तिक गुप्ता (23) निवासी झीडी डाकघर नगवाईं तहसील औट जिला मंडी को सदर पुलिस ने वीरवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने इस आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि इस युवक से पुलिस ने 376 ग्राम चरस बरामद की थी। मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी राजेश उपाध्याय ने की है।

