Hamirpur: बाजार में दिन-दिहाड़े हार्डवेयर दुकान का गल्ला साफ कर गया चोर

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 10:49 PM (IST)

भोरंज (रवि): बस्सी बाजार की एक हार्डवेयर की दुकान में दिन-दिहाड़े गल्ले से 28 हजार रुपए की नकदी उड़ाने का समाचार है। दुकानदार के पैरों तले जमीन उस समय सरक गई जब दुकान में आए ग्राहक को सामान खरीदने के बाद जैसे ही गल्ला खोला तो गल्ले में रखे गए सारे के सारे पैसे गायब पाए गए। दुकानदार अमन सोनी ने बताया कि गत दिन करीब 12 बजे दुकान में आए ग्राहक को पैसे लौटाने के लिए जैसे ही गल्ला खोला तो देखा कि गल्ले का सारे का सारा कैश जोकि करीब 28 हजार रुपए था गायब था। दुकानदार ने बताया कि वह लेबर को छोड़ने दूसरी दुकान गया था कि इस बीच किसी ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इ

सकी सूचना उन्होंने पुलिस थाना भोरंज को दी। पुलिस की टीम ने बिना समय गंवाए घटना स्थल पर पहुंच कर बाजार में दूसरी दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश जारी कर चोरी की घटना में संलिप्त पाए गए आरोपी पीनू उर्फ प्रवीन कुमार पुत्र राकेश निवासी चंबोह को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर 12,000 रुपए नकद बरामद कर लिए गए हैं तथा शेष चोरी की राशि की बरामदगी के लिए नियमानुसार दोषियों के विरुद्ध कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसकी पुष्टि एसपी हमीरपुर बलबीर सिंह ठाकुर ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News