Hamirpur: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन मृदुल शर्मा को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 06:29 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस पर वीरवार को उन्हें हमीरपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक और निर्माणाधीन युद्ध स्मारक के परिसर में वीरवार सुबह एसडीएम संजीत सिंह, सहायक आयुक्त चिराग शर्मा, डीएसपी हरीश गुलेरिया, अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों, शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के भाई प्रोफैसर मुकुल शर्मा और अन्य परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों तथा आम नागरिकों ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और देश के लिए उनके सर्वाेच्च बलिदान का स्मरण किया। इसके बाद भी दिन भर कई अन्य अधिकारियों और आम नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कैप्टन मृदुल शर्मा 1 जनवरी 2004 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत किया गया था।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News