प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने स्थगित की सभी परीक्षाएं
punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 11:35 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिसूचना जारी की गई है जिसके चलते कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने भी इन निर्देशों का पालन करते हुए 11 जनवरी तथा उससे आगे निर्धारित लिखित परीक्षाएं, 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षाओं के अलावा शॉट हैंड व स्किल टैस्ट आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिए हैं। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि लिखित परीक्षाओं और मूल्यांकन की तिथियों की सूचना अलग से जारी की जाएगी। गौर रहे कि जनवरी माह में विभिन्न पोस्ट कोड के तहत मूल्यांकन की परीक्षाएं आयोजित की जानी थीं। इसके अलावा जूनियर ऑफिस असिस्टैंट पोस्ट कोड-817 के पदों के लिए बचे हुए उम्मीदवारों का टाइपिंग टैस्ट भी जनवरी माह के 17 तारीख से शुरू किया जाना था लेकिन कोविड-19 की जारी गाइडलाइन के बाद इसे बाद में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आयोग के सचिव ने बताया कि टाइपिंग टैस्ट के लिए शैड्यूल तैयार किया जा रहा था लेकिन अब इसे बाद में तैयार किया जाएगा। कोरोना से हालात सामान्य होने तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।