Hamirpur: पोस्ट कोड-980 का फाइनल रिजल्ट घोषित
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 08:48 PM (IST)

हमीरपुर (मनदीपा): हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने ड्राइंग मास्टर के 314 पदों के लिए पोस्ट कोड-980 के तहत ली गई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड-980 के लिए चयनित कुल 313 उम्मीदवारों की सूची अंकों सहित आयोग की वैबसाइट एचपीआरसीए एचपी जीओवी इन पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अदालत में लंबित केस एवं इसकी जांच के चलते 1 पद को फिलहाल खाली रखा गया है। डा. विक्रम महाजन ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां भी अदालत के फैसले एवं जांच के परिणाम पर निर्भर करेंगी।