Hamirpur: मिडल क्लास को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत : धूमल
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:45 PM (IST)
हमीरपुर (राजीव): पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने मोदी सरकार 3.0 के 2025-26 के बजट की सराहना की है। प्रो. धूमल ने कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए आम बजट में सबसे बड़ा ऐलान नए टैक्स स्लैब को लेकर रहा, जिसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में बहुत ही सराहनीय बजट है, जिसमें मध्यम वर्गीय परिवारों, गरीब, युवा व अन्नदाताओं के अलावा शिक्षा स्वास्थ्य, सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है।
किसान क्रैडिट कार्ड को 3 लाख से बढ़कर 5 लाख किया गया है। वहीं बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई 100 प्रतिशत, बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की गई। धूमल ने कहा कि यह बजट आम जनमानस को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है, जिसमें इलैक्ट्रॉनिक्स, कपड़े का सामान, लैदर का सामान, दवाइयां और इलैक्ट्रीकल व्हीकल के दामों को कम किया जाएगा।