पेपर लीक मामला: मुख्य आरोपी उमा आजाद पुलिस रिमांड पर

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 08:47 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव) : कर्मचारी चयन आयोग जे.ओ.ए. (आई.टी.) पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद, नितिन व शशि पाल को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उमा आजाद को दोबारा 4 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जबकि उनके साथ 2 अन्य आरोपियों नितिन व शशि पाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुख्य आरोपी उमा आजाद व उनके साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों से विजीलैंस टीम गहनता से पूछताछ कर रही है, जिससे आगे आने वाले दिनों में जांच में कई बड़े धमाके हो सकते हैं। दसकी पुष्टि हमीरपुर विजीलैंस थाना की ए.एस.पी. रेनू शर्मा ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News