Kangra: चिट्टे का मुख्य आरोपी पंजाब के खरड़ से गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 06:02 PM (IST)
सुलह: भवारना पुलिस टीम ने बीते शनिवार को चिट्टे सहित पकड़े 2 युवकों के बाद अब मुख्य सप्लायर को पंजाब के खरड़ से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि भवारना पुलिस द्वारा शनिवार को ठाकुरद्वारा में गुप्त सूचना के आधार पर 2 युवकों प्रियन राणा (21) पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव गदियाड़ा डाकघर रजेहड़ तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा और आदित्य (22) पुत्र चंद्रहास निवासी गांव जलेहड़ डाकघर बनूरी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा से 6.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।
इन दोनों आरोपी युवकों को पालमपुर न्यायालय द्वारा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड के दौरान गहन पूछताछ के आधार पर पुलिस को सुराग मिला कि खरड़ में निजी कम्पनी में काम करने वाले मुख्य सप्लायर ने आरोपी युवकों को चिट्टा उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर खरड़, भेजा तथा निजी कम्पनी में काम करने वाले सप्लायर आरोपी अंकुश कौंडल (27) पुत्र रमेश चंद निवासी गांव व डाकघर योल तहसील धर्मशाला को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

