Hamirpur: मैडीकल लैबोरेटरी तकनीशियन के 25 पदों पर बैचवाइज भर्ती

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 04:56 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग में मैडीकल लैबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड-2 के 25 पदों पर पूर्व सैनिकों के बच्चों के कोटे से बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 15 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 5 पद और अनुसूचित जनजाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 2 पद रखे गए हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पूर्व सैनिकों के जिन पात्र बच्चों ने अभी तक अपने नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाए हैं, वे 10 जनवरी से पहले विभाग की वैबसाइट ईईएमआईएस एचपीएनआईसी इन eemis.hp.nic.in पर अपने नाम दर्ज करवा दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News