Hamirpur: केंद्र सरकार ने एमएसएमई टैक्नोलॉजी सैंटर के विस्तारीकरण को मंजूरी देकर हिमाचल को दी बड़ी सौगात : डा. सिकंदर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 09:07 PM (IST)
हमीरपुर (राजीव): राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा डा. सिकंदर कुमार ने जारी प्रैस बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने परवाणू में एमएसएमई टैक्नोलॉजी सैंटर के विस्तारीकरण को मंजूरी देकर हिमाचल को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि एमएसएमई सैंटर के विस्तारीकरण से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा व छोटे व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार लगातार एमएसएमई को बढ़ावा देे रही है, जिससे छोटे स्तर पर काम करने वाले कारोबारियों को अपने उत्पादों को बेेचने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हिमाचल के हितों एवं विकास के लिए दलबल की राजनीति से ऊपर उठकर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए किया गया है व उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए तक की सीमा वाला विशेष क्रैडिट कार्ड पेश किया गया है। इसी तरह मुद्रा ऋण योजना के माध्यम से युवा उद्यमियों के लिए ऋण सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नए उद्यमियों व स्टार्टअप के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसके माध्यम से छोटे स्तर पर काम करने वाले और काम कर रहे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक कार्यों में लगे कारीगरों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 15 हजार रुपए व 3 लाख तक बिना गारंटी वाला ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में यह लोग कारीगर से व्यापारी बन सकेंगे व अपने व्यवसाय एवं कला से देश की उन्नति में सहयोग दे सकेंगे।

