Hamirpur: हमीरपुर में गोदाम में ब्लास्ट, लाखों का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 12:34 PM (IST)

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अणु में स्थित मीटर एंड टेस्टिंग गोदाम में अचानक आग लगने का समाचार मिला है। बता दें कि देखते ही देखते आग पूरी तरह से फैल गई ओर गोदाम से कई बड़े ब्लास्ट हुए। ब्लास्ट होने के बाद पुलिस विभाग तथा यातायात पुलिस ने अणु-सडक़ से वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची तथा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस विभाग ने सडक़ मार्ग पर ग्राहक करने का आवागमन की पूरी तरह से रोक दिया। एहतियात के तौर पर गाडिय़ों का रूट डायवर्ट किया गया। गनीमत रही कि यहां लगी आग और हो रहे ब्लास्ट की चपेट में कोई नहीं आया लेकिन इस भीषण अग्निकांड में संबंधित विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News