Hamirpur: नगर निगम हमीरपुर के पहले आयुक्त बने राहुल चौहान, 4 बड़े पदों का पहले ही संभाल रहे जिम्मा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 06:09 PM (IST)
हमीरपुर (राजीव): एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने मंगलवार को नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल लिया। वह नगर निगम हमीरपुर के पहले आयुक्त बने हैं। एचएएस राहुल चौहान वर्तमान में जिले के 4 बड़े पदों का जिम्मा संभाले हुए हैं। राहुल चौहान एडीसी का पद संभालने के साथ ही वर्तमान में डीसी हमीरपुर का कार्यभार भी देख रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें हाल ही में सरकार ने नगर निगम हमीरपुर के कमिश्नर का कार्यभार भी सौंपा है। बता दें कि राहुल चौहान आईएचएम के प्रधानाचार्य का कार्यभार भी देख रहे हैं।
गाड़ी में नहीं, पैदल चलकर पहुंचे ऑफिस
राहुल चौहान ने नगर निगम हमीरपुर के ऑफिस में पहुंचकर आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया। राहुल चौहान डीसी ऑफिस से नगर निगम के ऑफिस गाड़ी में नहीं बल्कि बाजार की सड़क से पैदल पहुंचे। नगर निगम हमीरपुर का कार्यभार संभालने के उपरांत राहुल चौहान ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की।
सरकार के सहयोग से किया जाएगा शहर के विकास के लिए कार्य
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्षदों ने राहुल चौहान का स्वागत किया। राहुल चौहान ने कहा कि नगर निगम हमीरपुर में विकास को पूर्व में रहे कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने सरकार के सहयोग से तेज गति से आगे बढ़ाया है तथा इसी गति को जारी रखते हुए शहर के विकास के लिए कार्य किया जाएगा।
सुंदर व स्वच्छ बनाया जाएगा शहर
राहुल चौहान ने कहा कि नगर निगम हमीरपुर में अब 11 से 18 वार्ड बनेंगे तथा वार्डबन्दी की जल्द ही नोटिफिकेशन होने के बाद वार्ड बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो भी काम दिया है उसको वह पूरी ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर व व्यवस्थित तथा स्वच्छ बनाने की दिशा में काम किया जाएगा तथा इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here