Hamirpur: दिल्ली और देश के विकास में हिमाचलियों का अहम योगदान : अनुराग

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 09:59 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली में हिमाचल समाज द्वारा आयोजित लोहड़ी मेले में प्रवासी हिमाचलियों के साथ भाग लिया। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली और देश के विकास में हिमाचलियों का योगदान बहुत अहम है। प्रवासी हिमाचलियों ने अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर देश-दुनिया में हिमाचल प्रदेश का नाम बढ़ाया है। आज चाहे व्यापार हो, खेल हो, प्रशासनिक सेवा हो, सेना हो या रुपहला पर्दा, हर जगह हिमाचली अपनी प्रतिभा से अलग छाप छोड़ रहे हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 300 बैड का मैडीकल कालेज एवं अस्पताल लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो चुका है। यहां कक्षाएं 3-4 साल पहले से ही चालू हैं। किसने सोचा था कि एक ही संसदीय क्षेत्र में एम्स भी होगा, पीजीआई भी होगा, 2-2 मैडीकल कालेज होंगे, 9 केंद्रीय विद्यालय भी होंगे, केंद्रीय विश्वविद्यालय भी होगा, ट्रिप्पल आईटी भी होगा, एनआईटी भी होगा, हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज भी होगा, हर जिले में फोरलेन हाईवे होगा और वंदे भारत ट्रेन भी होगी। लेकिन यह सब भारतीय जनता पार्टी ने संभव कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि अब हमारे बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने घर पर रहकर डाक्टर, इंजीनियर और वह सब कुछ बन सकते हैं, जिसके वे हकदार हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हमने हर तरफ से हिमाचल को कनैक्टीविटी के मामले में बेहतरीन बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News