Hamirpur: हमीरपुर की टीम बनी कबड्डी चैम्पियन
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 05:09 PM (IST)
बिझड़ी (सुभाष): विकास खंड बिझड़ी की सकरोह पंचायत के जागृति युवक मंडल घुमारवीं द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बड़सर विधानसभा के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए आयोजकों को 11 हजार की सहयोग राशि दी।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला भाजपा सचिव श्याम सिंह ढटवालिया ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए अपनी तरफ से 3100 रुपए की सहयोग राशि जागृति यूथ क्लब को प्रदान की। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच बड़सर और हमीरपुर की टीमों में हुआ। हमीरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़सर की टीम को हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की।
प्रतियोगिता के समापन पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा ने विजेता टीम को 5100 रुपए और उपविजेता टीम को 3100 रुपए तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले जागृति युवा मंडल की टीम को 2100 रुपए और तीनों टीमों को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया।