हमीरपुर में इस वर्ष लोहड़ी और गोवर्धन पूजा पर रहेगी लोकल छुट्टी
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 11:22 AM (IST)
हमीरपुर। जिलाधीश अमरजीत सिंह ने वर्ष 2025 के दौरान जिला हमीरपुर में दो लोकल छुट्टियों की घोषणा की है। इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए जिलाधीश ने जानकारी दी कि जिला हमीरपुर में इस साल सोमवार, 13 जनवरी को लोहड़ी और बुधवार, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश रहेगा।
यह निर्णय स्थानीय त्योहारों और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि जिले के नागरिक इन खास अवसरों को अपने परिवार और समाज के साथ शांति और उल्लास के साथ मना सकें। जिलाधीश ने सभी संबंधित विभागों और कार्यालयों को आदेश दिया है कि इन तिथियों पर छुट्टी की घोषणा के अनुसार कार्यवाही की जाए।