बहनों के लिए नहीं रुकीं निगम की बसें, फ्री बस सेवा ने फिर छल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2016 - 04:10 PM (IST)

नादौन: भैयादूज पर बहनों के लिए निगम की फ्री बस सेवा जी का जंजाल बनकर रह गई। नादौन क्षेत्र के विभिन्न बस स्टॉप पर महिलाएं बस के इंतजार में दिखीं लेकिन निगम के ड्राइवरों ने महिलाओं को देखकर बस रोकना तो दूर बस की स्पीड और बढ़ा दी। बस के लिए घंटों जद्दोजहद के बाद कई बहनें तो निजी बसों से यात्रा कर भाइयों के पास पहुंचीं तो कई बहनों को महंगी टैक्सी सेवा का सहारा लेना पड़ा। बहन भाई के प्यार का प्रतीक यह पर्व बहनों के लिए साल में एक बार आता है तथा इस दिन भी बहनों को जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है।


सबसे ज्यादा व्यवस्था का जनाजा ग्रामीण इलाकों में निकला जहां पर निजी बस चालकों ने भी बहनों को धोखा दे दिया। ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में बस सेवाएं ठप्प रहीं, इक्का-दुक्का चलने वाली बसों में तिल रखने की जगह नहीं थी और बहनों को पैदल यात्रा करते भी देखा गया। सरिता, सीमा, पुष्पा, किरण, पूजा, मनु, रंजना, अनीता, विद्या व शकुंतला आदि ने बताया कि सरकार ने तो फ्री बस सेवा तो शुरू कर दी, जोकि एक सराहनीय कदम है लेकिन निगम के कर्मचारी इस सुविधा का लाभ जनता को नहीं पहुंचाते जिससे इस सुविधा का आम जनता के लिए कोई मतलब नहीं रह जाता। लोगों का कहना है के जब सरकार महिलाओं को फ्री बस सेवा उपलब्ध करवा रही है तो न जाने क्यों निगम के चालकों को यह सुविधा एक बोझ लगती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News