Hamirpur: Candidates ने पंजाबी अध्यापकों के पद भरने की सरकार से लगाई गुहार
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 03:29 PM (IST)
हमीरपुर। पंजाबी अध्यापक लंबे समय से प्रदेश की सरकार से पद भरने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार की द्वारा स्कूलों में पंजाबी अध्यापकों के पद नहीं भरे गए हैं। अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को अध्यापकों के पद भरने के लिए ज्ञापन सौंपा।
सरकार ने पंजाबी के 100 अध्यापकों को नियुक्त करने की निकाली थी अधिसूचना
उन्होंने कहा कि 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पंजाबी के 100 अध्यापकों को नियुक्त करने की अधिसूचना निकाली थी। इससे प्रदेश के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने टेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। मगर अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई है।
अभ्यर्थी रीता बाला, सोनिया आदि ने कहा कि सरकार की ओर से 2016 में पद भरने की अधिसूचना जारी की थी लेकिन अभी तक पंजाबी अध्यापकों की भर्ती नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू से भी इस बारे में प्रतिनिधिमंडल मिल चुका है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द पंजाबी अध्यापकों के पद भरने की गुहार लगाई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए