Hamirpur: नशे ने हंसते-खेलते परिवार को किया बर्बाद, बेटा जेल में बंद, पति बेसुध, मां ने दुख में तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:22 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हमीरपुर जिले में नशे ने एक हंसते-खेलते परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक माँ ने अपने बेटे के जेल जाने के दुख में प्राण त्याग दिए। बेटा चिट्टा (हेरोइन) की तस्करी के आरोप में जेल में बंद था, जबकि महिला का पति नशे की हालत में बेसुध पड़ा रहता था।

यह दुखद घटना जिला मुख्यालय में घटी। सुबह के समय, महिला ने अपने घर में ही अंतिम सांस ली। घर में उनकी 85 वर्षीय सास मौजूद थीं, जिन्होंने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को इस दुखद खबर की जानकारी दी। मृतक महिला का पति नशे में इतना धुत था कि वह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सका।

परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए, रिश्तेदारों ने तुरंत कानूनी प्रक्रिया शुरू की और महिला के बेटे को जेल से कुछ घंटों के लिए रिहा करवाने में सफल रहे। अदालत ने मानवीय आधार पर कुछ घंटे की रिहाई की अनुमति दी। इस छोटी सी अवधि में, आरोपी बेटा अपनी माँ के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ और उन्हें मुखाग्नि दी। हालाँकि, वह अभी भी विचाराधीन कैदी होने के कारण उसे स्थायी पैरोल नहीं मिल सकी और अंतिम संस्कार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया।

नशे की लत ने इस परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के लिए यह दोहरा दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका बेटा और पोता दोनों नशे की गिरफ्त में हैं, और अब नशे के कारण उनकी बहू भी उनसे छिन गई। असहाय और अकेली पड़ चुकी बुजुर्ग महिला ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों की मदद से अपनी बहू का अंतिम संस्कार किया।

जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी बेटे ने चिट्टा तस्करी के काले कारोबार में अपनी माँ के बैंक खातों का इस्तेमाल किया था। महिला इस बात से पूरी तरह अनजान थी कि उसके बेटे ने उसके खातों का उपयोग अवैध लेनदेन के लिए किया है। अपने बेटे की नशे की लत और उसकी गिरफ्तारी के बाद से महिला गहरे सदमे में थी। वह लगातार अपने बेटे को इस दलदल से बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी। एक साल पहले ऊना में भी उसके बेटे के खिलाफ चिट्टा तस्करी का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह और भी चिंतित रहने लगी थी। हाल ही में, हमीरपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में चिट्टे के साथ युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया था, जिससे महिला का दुख और बढ़ गया था। बेटे की चिंता और उसकी करतूतों के कारण महिला अंदर ही अंदर घुट रही थी, और अंततः उसने अपने प्राण त्याग दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News