तेंदुए का आतंक, आधा दर्जन बकरियां उतारी मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 11:17 AM (IST)

सिरमौर (रोबिन शर्मा):जिला सिरमौर का रेणुका विधानसभा के अंतर्गत गोओ कैंथला गांव में एक व्यक्ति की आधा दर्जन बकरियों को तेेंदुए मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि रामस्वरूप नामक व्यक्ति अपनी बकरियों को लेकर जंगल ले गया था परंतु जोरदार बारिश और कोहरे के कारण बकरियां दिखाई नहीं दी। रामस्वरूप ने अपने गांव के लोगों को सूचित किया और गांव वालों की सहायता से बकरियां ढूंढने का प्रयत्न किया गया। 3 बकरियां तो गांव वालों की सहायता से मिल गई थी जबकि 5 बकरियां अभी भी जंगल में पड़ी हुई है।

गांव वालों ने विभाग के अधिकारी डीएफओ रेणुका को सूचित किया था लेकिन खराब मौसम के कारण कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। गांव के लोग खुद बकरियों को ढूंढ ढूंढ कर लाने का प्रयत्न कर रहे हैं। ऐसे में गांव के लोग डरे हुए नजर आ रहे हैं अगर समय रहते प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया तो गांव के लोगों का और भी नुकसान हो सकता है।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले भी रोहनाट बाजार में एक तेंदुए ने 3 लोगों जख्मी किया था लेकिन प्रशासन मैं अभी तक कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया है गांव के लोगों ने प्रशासन से जोरदार आग्रह किया है कि इस समस्या का समाधान किया जाए।अन्यथा जो आज इस गरीब किसान का नुकसान हुआ है दोबारा किसी और किसानों का ना हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News