Bilaspur: गांव भदरेट में 2 तेंदुओं का आतंक, ग्रामीणों में खौफ
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 07:35 PM (IST)
भराड़ी (राकेश): भराड़ी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भदरेट में इन दिनों तेंदुओं का आतंक बना हुआ है। हालात ये हैं कि तेंदुए अब रात के समय घरों के आंगन में घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। शनिवार देर रात गांव भदरेट निवासी देशराज और विपिन कुमार के घर के आंगन में 2 तेंदुए काफी देर तक घूमते रहे। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि तेंदुए आंगन में पिंजरे में बंधे कुत्ते का शिकार करने के इरादे से वहां पहुंचे थे। कुत्ता पिंजरे में सुरक्षित था और उसके लगातार भौंकने से घर के सदस्य जाग गए, जिसके चलते तेंदुए वहां से भाग खड़े हुए।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस घर में तेंदुए देखे गए, वह गांव के अंतिम छोर पर स्थित है, जबकि तेंदुए पूरे गांव से होते हुए वहां तक पहुंचे। इससे यह साफ हो गया है कि तेंदुए अब गांव के भीतर तक बेखौफ घूम रहे हैं। इससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। लोगों ने विभाग से पकड़ने की मांग की है। इस संबंध में भराड़ी वन परिक्षेत्र के आरओ मदन ने बताया कि अभी तक तेंदुओं द्वारा किसी तरह के नुक्सान की कोई सूचना नहीं मिली है। वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया जाएगा।

