हिमाचल के 10 जिलों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 10:52 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में आगामी दिनों में मौसम फिर से बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने 16 व 17 अप्रैल को राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में भारी ओलावृष्टि व आंधी-तूफान आने की चेतावनी दी है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, साथ ही आसमानी बिजली गिरने का भी अंदेशा है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला, सोलन, कांगड़ा, कुल्लू, चम्बा, हमीरपुर, ऊना, मंडी, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में 2 दिन बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है।

इसके अलावा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आगामी 24 घंटों में मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 15 से 17 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। मैदानों में 18 अप्रैल, जबकि अन्य भागों में 19 अप्रैल को मौसम के साफ होने का अनुमान है। मंगलवार को ऊना प्रदेश का सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया। बिलासपुर में तापमान 35, कांगड़ा में 33.5, सुंदरनगर में 32.6, हमीरपुर व नाहन में 32, सोलन में 31.4, चम्बा में 31.1, भुंतर में 30, धर्मशाला में 26.4, शिमला में 23 और डल्हौजी में 18.8 डिग्री दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News