कोटली बोले-भाजपा को ले डूबेगी अंतर्कलह, कांग्रेस को मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 10:09 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी व प्रदेश उपचुनाव प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा से रूठे लोगों की लड़ाई बढ़ती ही जा रही है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा। इसी लड़ाई के चलते भाजपा का वर्ष 2022 के चुनाव में पूरी तरह से प्रदेश से सफाया हा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ड्रग्स पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा ड्रग्स के प्रयोग पर सख्ती करने के चलते पंजाब की कांग्रेस सरकार मजबूत हुई है जबकि हिमाचल प्रदेश की सरकार ड्रग्स के कारोबार पर नियंत्रण न कर पाने के चलते फिसड्डी सरकार साबित हो रही है। इसी के साथ-साथ प्रदेश में लॉ एंड आर्डर स्थापित करने में भी भाजपा नाकाम रही है।

लोगों की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रही इन्वैस्टर्स मीट

इन्वैस्टर्स मीट पर भी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जब पंजाब में अकाली-भाजपा की सरकार थी, उस समय भी इस प्रकार की इन्वैस्टर्स मीट करवाई गई। भारी-भरकम पैसा लगाने के बावजूद भी एक पैसे की इन्वैस्टमंैट नहीं हो पाई थी। प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा भी करवाई जा रही इन्वैस्टर्स मीट लोगों की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रही है। हिमाचल में निवेशकों के लिए मौकूल वातावरण सरकार ने नहीं तैयार किया है। आर्थिक मंदी के इस दौर में इन्वैस्टर्स मीट करवाना खर्चीला है, इससे हिमाचल को कोई भी फायदा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला से दूसरी राजधानी का दर्जा छिनने वालों को धर्मशाला के लोग इस उपचुनाव के साथ-साथ 2022 में होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आईना दिखाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News