GS Bali ने भाजपा की रैली पर खड़े किए सवाल, जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 11:15 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा): सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री ने जयराम सरकार को उपहार में केवल 2 चीजें भेंट की हैं, जिसमें पहली एक साल के कार्यकाल की शाबाशी तो दूसरी एक साल की योजनाओं की फिल्म दिखाने पर सर्टीफिकेट। सरकार ने जो एक साल के कार्यकाल के दौरान योजनाएं चलाई हैं क्या इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिला है या नहीं सरकार इसका जवाब दे। यह सवाल पूर्व परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल में धर्मशाला में आयोजित रैली पर खड़े किए हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी इन योजनाओं पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस रैली में करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी प्रधानमंत्री कुछ नहीं देकर गए।

युवा वर्ग नशे की चपेट में, सरकार बना रही सिर्फ कानून

नशे के खिलाफ उन्होंने कहा कि युवा वर्ग पूरी तरह से नशे की चपेट में है और सरकार नशे के खिलाफ सिर्फ कानून बना रही है। जब तक सरकार कानून बनाती रहेगी तब तक युवा वर्ग पूरी तरह से नशे का आदि बन चुका होगा। इस मौके पर उनके साथ जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुमन वर्मा, पुनीत मल्ली, सुरेश कुमार पप्पी, मनमोहन कटोच, रजनीश पाधा, राजा ढिंगरा, पुनीत धीमान व बीना शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News